देश-विदेशरोजगार

शर्मनाक !! iPhone के लालच में बिक गयी ममता, 8 माह के बच्चे को बेचकर सोशल मीडिया पर रील्स बना रहे हैं माँ-बाप !

HILLS HEADLINE


आजकल सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का प्रचलन बहुत चला है रील्स बनाने के लिये कुछ लोग हाईवे पर वाहनों से स्टंटबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं या फिर जान हथेली में लेकर खतरनाक जगहों पर सेल्फिबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं . इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल है जो कि इन आज तक कि खबरों में से बिल्कुल अलग व चौकाने वाली है न्यूज सूत्रों के अनुसार पता चला कि यहां से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कपल पर कथित तौर पर इंस्टाग्राम रील्स बनाने का ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने अपने 8 महीने के बच्चे को ही बेच दिया. कपल के पास पैसे नहीं थे और वो रील्स बनाने के लिए iPhone 14 खरीदना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बच्चे को बेच दिया. यह पूरा मामला उत्तर 24 परगना जिले का है. पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

8 माह के बच्चे को बेचकर खरीदा iphone


पुलिस का कहना है कि बच्चे को बेचने के बाद मां-बाप रील्स बना रहे थे. पुलिस ने बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला प्रियंका घोष को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, बच्चे का पिता जयदेव अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया. सोशल मीडिया पर भी लोग कपल पर गुस्सा दिखा रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

ऐसे खुला मामला-

दरअसल पड़ोसियों ने ऑब्जर्व किया कि इस कपल का व्यवहार कुछ बदला-बदला है. फिर इनका 8 माह का बच्चा भी किसी को नजर नहीं आया. ऐसे में शक होने पर किसी ने पुलिस सूचना दी कि जिस घर पैसों की इतनी तंगी थी कि उसके खाने के लिए सोचना पड़ता था. अचानक उनके पास इतना महंगा iphone कैसे आ गया. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने बच्चे की मां को किया अरेस्ट, पिता फरार

पुलिस इस मामले की जांच की और मां से पूछा की बच्चा कहां है. शुरुआत में तो उसने गुमराह किया. लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया. महिला ने बताया कि उसने अपना बेच दिया है और उन पैसों से ये आईफोन खरीदा है और पैसे का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगहों पर जाकर इंस्टाग्राम Reels बनाने के लिए किया. ऐसा भी सामने आया है कि इससे पहले पिता ने अपनी 7 साल की बेटी को भी बेचने की कोशिश की थी. आरोपी पिता जयदेव फरार है और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button