

Hills Headline||

Haldwani News :- हल्द्वानी में एक व्यक्ति रोज ऑफिसों में ,बैंकों में , स्कूलों में या फिर किसी अन्य कार्यालयों में कुमाऊनी किताबें बेचते हुये नजर आते होंगे या फिर कभी भी मिल सकते हैं , चौंकिएगा मत ये व्यकि अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के ग्राम सभा ठाठ के रहने वाले हैं
इनका नाम नारायण सिंह बिष्ट
यहाँ एक तरफ आज की युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति , बोली, परिधान आदि से दूर भाग रहा है वहीं नारायण बिष्ट जी लगातार 20 सालों खुद के लिखित या फिर
अन्य कुमाऊं के लेखकों के किताबों को बेचकर आज के युवाओं को अपने संस्कृति से जोड़ने का लगातार कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज युवाओं को कहीं भी रहे . देश में या विदेश में अपनी बोली भाषा , संस्कृति आदि का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए , उन्होंने एक बेहतरीन कुमाउनी कविता भी सुनाई जो आजकल की नेताओं पर सटीक बैठती है
जिसकी वीडियो आप हमारे Hills Headline के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं . इन किताबों में सम्पूर्ण कुमाऊं का ज्ञान आपको मिलेगा जो कि यूट्यूब(यूट्यूब) ,गूगल(google) या फिर अन्य समाचार पत्रों में मिलने की संभावना बहुत कम है नारायण सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने M.com की पढ़ाई की
उसके नौकरियों के ज्यादा प्रयास नही किया ,खुद की किताबो को लिखना शुरू किया . आज उनकी आजीविका भी ये किताबें ही हैं , जिसके बदौलत इन्होंने अपनी बिटिया को पढ़ाकर नौकरी में लगाया व खुद के लिये हल्द्वानी में मकान भी बनाया ! Hills Headline अपने पाठकों से अनुरोध करता है यदि आपको हल्द्वानी में दिखे इनकी किताबो को जरूर पढ़ना पसन्द आये तो खरीद भी लेना यदि आप अपने घर में भी मंगवाना चाहते हैं तो इनके नम्बर पर सम्पर्क करके मंगवा सकते हैं 73516 01422
नोट:- हमारा ऐसे संघर्षशील व अनुभवी व्यक्तियों की खबर बनाने के लिये खुद का कोई स्वार्थ नही रहता है , ऐसे लोगों की आवाज उठाना या समर्थन करना हमारा कर्तव्य है , आपको भी हमारी खबरें पसन्द आती हैं तो शेयर करने में बिल्कुल भी परहेज ना करें !!
वीडियो देखें





