हल्द्वानी
आज दिनांक 06 मई 2023 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला नैनीताल की कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने वयोवृद्ध सैनिक सुबेदार गोपाल सिंह बसेड़ा जी निवासी देवलथल, पिथौरागढ़ हाल निवासी हिम्मतपुर मल्ला को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों को सांत्वना दी। सुबेदार बसेड़ा जी का दुखद देहांत 2 मई को हो गया था जो भरा पूरा परिवार अपने पीछे छोड़ गए। पूर्व सैनिक बसेड़ा जी अपनी 28 साल की देश सेवा के उपरांत 1982 में सेवानिवृत हुए थे। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के काफी पुराने सदस्यों में से एक थे जो उक्त संगठन में 1996 में शामिल हुए थे और संगठन के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेते थे। इस अवसर पर सेवा परिषद के प्रांत संगठन मंत्री पूर्व सैनिक भुवन भगत, अध्यक्ष सु.मे.(सुबेदार मेजर), गोविंद बड़ती, मीडिया प्रभारी कैप्टन सोबन सिंह भड़, सु.मे. प्रकाश जोशी, हरीश बिष्ट, कैप्टन दया किशन, सु.मे. गोविंद रावत, पूर्व सैनिक भुवन पांडे, सु.(सुबेदार) राम सिंह डोबल, दान सिंह, राजेंद्र सुगड़ा, जीवन बिष्ट, रविन्द्र सिंह देऊपा, लेफ्टिनेंट कमांडर शेर सिंह मेर और पेटी ऑफिसर आर.के. कांडपाल आदि सामिल थे।