
https://youtube.com/@hillsheadline9979

हल्द्वानी :- हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है . यहाँ कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने आज सुबह जीएसटी चोरी कर भारी मात्रा में लाए जा रहे सामान को पकड़ा है मामला सरस बाजार का बताया जा रहा है ! भारी मात्रा में बिना जी एस टी का माल पकड़े जाने के बाद पूरे शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है, मौके पर जीएसटी विभाग और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी पहुंच गई, बताया जा रहा है कि कई बोरों में अलग-अलग तरह का सामान पाया गया है। जबकि उनमें नाम कुछ और ही लिखा हुआ था, फिलहाल जीएसटी विभाग के अधिकारी सामान के बिल और सामान का वास्तविक स्वामी की तलाश में जुट गया है। कुमाऊं आयुक्त ने कहा की किसी भी तरीके के राजस्व की चोरी को संरक्षण नहीं दिया जाएगा।




