अयोध्या
23/10/2022 को “छोटी दीवाली के दिन ‘भव्य-दिव्य दीपोत्सव-2022’ के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या यात्रा पर हैं , इस दौरान वहाँ से बेहद खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल रहे हैं ! इस बार प्रभु श्री राम के मंदिर अयोध्या में 15 लाख 75 हजार के मिट्टी के दीपक जलाकर एक नया कीर्तिमान बनाया है। जिससे गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज हो गया है , यह पहला अवसर है जब पीएम मोदी भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले रामलला के दर्शन किए और राम मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दीपोत्सव का शुभारंभ किया और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अयोध्या के सरयू घाट पर 15 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। तो वहीं, 15.75 दीपों के जलते ही राम की नगरी जगमगा उठी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दीपोत्सव का यह भव्य आयोजन भारत के सांस्कृतिक जागरण का प्रतिबिंब है। सदियों बाद अयोध्या जगमगा रही है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गिनीज रिकॉर्ड प्रमाण पत्र प्रदर्शित किया। बता दें कि पीएम मोदी ने ‘जय श्री राम’ के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए दीपोत्सव के अवसर पर एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘भगवान राम के पवित्र जन्मस्थान से, मैं अपने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं।’ सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि लोगों को जितना हो सके भगवान राम से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम किसी को पीछे नहीं छोड़ते, किसी से मुंह नहीं मोड़ते। बता दें कि दीपोत्सव के दौरान जहां एक तरफ रिकॉर्ड दीपक जलाए जाने का नया रिकॉर्ड बना गया। वहीं, लेजर शो का भी आगाज हो गया है। लेजर शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।