उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार के घर पर डकैती , महिलाओं को बनाया बंधक , नकदी व ज्वेलरी साथ ले गए !
डोईवाला
उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के रिश्तेदार के घर पर दिन दहाड़े लूटपाट हो गई। बताया जा रहा है कि एक घंटे तक लुटेरे घर में लूटपाट करते रहे और किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार के घर आज दिनदहाड़े डकैतों ने 1 करोड़(अनुमानित) की डकैती की घटना को अंजाम दिया है। डकैतों ने पहले घर महिलाओं को को बंधक बनाया उसके घर के अंदर से बड़ी मात्रा में नगदी और ज्वेलरी को लूट कर अपने साथ लेकर गए हैं। सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई और डोईवाला के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं उनका प्रोपर्टी का काम है , शीशपाल अग्रवाल के घर पर आज आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश शीशपाल अग्रवाल के डोईवाला में स्थित घराट रोड पर स्थित घर पर इस डकैती को अंजाम दिया है। लेकिन जिस तरह से हत्यारे , बलात्कारी , डकैतों के हौसले बुलंद हैं ! उससे एक सवाल तो मन में उठता है मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्णयों के बाद भी , इस तरह के अपराधों में कब लगेगा अंकुश !