

Hills Headline!!
नैनीताल, उत्तराखंड!!
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हाल ही में 12 साल की बच्ची से हुई दुष्कर्म की घटना ने न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश को झकझोर रख दिया है। 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप 73 साल के मो. उस्मान पर लगा है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है, लेकिन लोगों का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हो रहा है। प्रदेश भर में इस घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे है,वहीं नैनीताल की प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक संस्था अंजुमन इस्लामिया ने भी आरोपी के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
अंजुमन इस्लामिया के सदर (अध्यक्ष) शोएब अहमद ने इस मामले को लेकर नैनीताल में पत्रकार वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया है कि आरोपी को अब नैनीताल में होने वाले किसी भी धार्मिक, सामाजिक या पारिवारिक कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा।यहां तक आरोपी के परिवार के मस्जिद में आने पर भी रोक लगाई गई है।
उत्तराखण्ड में नैनीताल के अंजुमन इस्लामिया ने नाबालिग किशोरी से रेप के 73 वर्षीय आरोपी का पूर्ण बहिष्कार किया है। अंजुमन ने किशोरी की मदद का ऐलान भी किया। इतना ही नहीं, उन्होंने तो सरकार से बाहरी लोगों के सत्यापन कर शहर को दोबारा शांत करने की अपील भी कर दी है।
नैनीताल के रज़ा क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में आज नैनीताल की अंजुमन इस्लामिया ने रेप आरोपी के कृत्य की भर्त्सना की। उन्होंने, पीड़िता को हर संभव मदद देने को कहा है। अंजुमन के अध्यक्ष शोएब अहमद के हस्ताक्षरों वाले प्रेस नोट में अंजुमन के सदस्यों ने आरोपी के खिलाफ कोई भी हमदर्दी न बरतते हुए कड़ी से कड़ी सजा देने को कहा है। उन्होंने, लिखा है कि मुस्लिम समाज इसकी घोर निंदा करती है और आरोपी का पूर्ण बहिष्कार करती है। अंजुमन ने इस दुख की घड़ी में उस मासूम किशोरी की मदद का एलान किया है। सभी ने एक स्वर में इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े होने का ऐलान किया है। उन्होंने, सरकार, प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाए और इस शांत शहर में दोबारा शांति बहाल की जाए। अंजुमन के इस प्रशंसनीय कदम पर शहरवासियों में शांति और सुरक्षा की भावना जागृत हो रही है।




