

अमृतसर में मंदिर पर हमला, बाइक पर आए दो लोगों ने फेंका ग्रेनेड
Hills Headline!!
Panjab News !!
पंजाब के अमृतसर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वार मंदिर में शुक्रवार देर रात ग्रेनेड हमले से हमले की जानकारी मिली है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, दो युवकों ने मंदिर में ग्रेनेड फेंका है. सीसीटीवी में ये मंजर कैद हुआ है. हालांकि, पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि मोटरसाइकिल पर दो लोग आते हैं. इनमें से एक के हाथ में एक झंडा भी है. दोनों कुछ देर तक मंदिर के बाहर खड़े रहते हैं और फिर ग्रेनड फेंककर भाग जाते हैं.
जानकारी मुताबिक देर रात 12:35 के करीब यह हमला हुआ. इलाके में दहशत का माहौल है.
मंदिर पर जब यह हमला हुआ तब मंदिर के पंडित भी अंदर सोए हुए थे लेकिन गनीमत यह रही की इस हमले में वो बाल-बाल बच गए. पुलिस की तरफ से सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई.
पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा…
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने मंदिर पर हुए हमले पर कहा कि पाकिस्तान समय-समय पर ऐसी हरकतें करता रहता है. हम काम पर लगे हुए हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हमें अभी विस्फोटक की प्रकृति की पुष्टि करनी है. लेकिन हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और पिछली घटनाओं में भी हमने आरोपियों को पकड़ा है.
मुख्यमंत्री ने कहा- जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा
मंदिर पर हमले पर की घटना को लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में कुछ शरारती तत्वों द्वारा समय-समय पर अशांति फैलाने की कोशिश की जाती है. पंजाब में पुलिस सक्रिय है और पुलिस को आधुनिकतम उपकरण दिए गए हैं. इसलिए जहां तक कानून-व्यवस्था का सवाल है, पंजाब में सब ठीक है.




