उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

मेरठ में  दिखेगी उत्तराखंड की झलक, होने वाला है खास प्रोग्राम,जागर सम्राट मंगलेश डंगवाल वैदिक भजन संध्या एवं उत्तराखंड सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!


मेरठ- ज्योतिष एवं पुरोहित ब्राह्मण सभा (पंजी.) मेरठ द्वारा 16 मार्च 2025 रविवार को दोपहर 2 बजे से चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षाग्रह में उत्तराखंड के ख्याति प्राप्त जागर सम्राट  मंगलेश डंगवाल के भजन संध्या एवं उत्तराखंड सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्तराखंड सांस्कृतिक कार्यक्रम  का उद्देश्य  मेरठ  में बसने  उत्तराखंड के प्रवासी मीलों दूर होकर भी  पारम्परिक रीति- रिवाजों से रूबरू होने का मौका मिलता है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरूण गोविल सांसद मेरठ होगे। विशिष्ट/ अति विशिष्ट अतिथि अमित अग्रवाल विधायक,हरिकांत अहलूवालिया महापौर,कमल दत्त शर्मा पूर्व विधायक प्रत्याशी मेरठ शहर,संजय शर्मा दरमोडा अधिवक्ता हाईकोर्ट दिल्ली सदस्य कार्य समिति उत्तराखंड भाजपा,पं.हरीश उनियाल राष्ट्रीय अध्यक्ष नमामि नर्मदे आचार्य श्रीयुत सुन्दरियाल संस्थापक श्रीईष्ट देव सेवा ट्रस्ट उत्तराखंड होगे ।  इस  उत्तराखंड सांस्कृतिक कार्यक्रम में आप सपरिवार अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें। सभा के द्वारा कार्यक्रम में आने के लिए  मेरठ के आसपास के क्षेत्रों से बस द्वारा सदस्यों को कार्यक्रम स्थल तक लाने लेजाने के साथ साथ भण्डारा की भी व्यवस्था की गई हैं।  कार्यक्र की सहयोगी संस्था गढवाल सभा मेरठ, उत्तराखंड सांस्कृतिक संस्था,उत्तरांचल जन कल्याण समिति,श्रीदेव सुमन जन कल्याण परिषद, सर्व ब्राह्मण महासभा,गौ  क्रान्ति मंच,जागृतिविहार महिला समिति  है।
ज्योतिष एवं पुरोहित ब्राह्मण सभा (पंजी.)अध्यक्ष  आचार्य दिनेश डिमरी,कोषाध्यक्ष,पं. गणेश प्रसाद मैठाणी मन्त्री पं. कृष्णमूर्ति नोटियाल,सांस्कृतिक मन्त्री आचार्य मनोहर बसलियाल,प्रचार मन्त्री पं. शशिभूषण नौटियाल, कार्यक्रम अध्यक्ष आचार्य अनिल नौटियाल ,उपाध्यक्ष आचार्य कमलेश्वर प्रसाद रतूड़ी ,संगठन मन्त्री आचार्य टीका राम सेमवाल,उपसांस्कृतिक मन्त्री आचार्य कुलदीप लेखवार ,भण्डार मन्त्री पं. ईश्वरी दत डंगवाल,महामंत्री पं. जगदीश प्रसाद जोशी ,उपकोषाध्यक्ष पं. कमल रतूड़ी ,उपसंगठन मन्त्री पं. अनुराज डिमरी,प्रचार मन्त्री आचार्य देवानंद जोशी,वैधानिक सलाहकार आचार्य अनिल नोटियाल आदि  का विशेष सहयोग है।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button