
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!

हल्द्वानी आज 3-मार्च -उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने प्रेस को जारी बयान में कहा ,कि जिस ढंग से उत्तराखंड (पहाड़ )के लोगों दिल्ली में उत्तराखण्ड के *गाली बाज* मंत्री का विरोध कर रहे थे ,दिल्ली पुलिस द्वारा में बसों के अंदर उनके साथ मारपीट की गई व बदतमीजी की गई ,उससे उत्तराखंड आंदोलन 1994 की याद ताजा हो गई ,उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अपने गली बज मंत्री को बर्खास्त नहीं कर पा रही है ,उनको डर है कि की सरकार की पोल ना खुल जाए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को अपने ही राज्य में गालियां दी जा रही हैं और दिल्ली के अंदर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे उत्तराखंड के आंदोलनकारी के साथ धक्का मुखी व मारपीट की गई जिसकी उत्तराखंड क्रांति दल निंदा करता है!




