

उत्तराखंड : पूर्व विधायक चैंपियन को व्हीलचेयर पर कोर्ट में किया पेश, 14 दिन बढ़ी न्यायिक हिरासत, चार्जशीट दाखिल
Hills Headline!!
हरिद्वार,उत्तराखंड!!
खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा को हटाते हुए गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई। जिला अस्पताल में भर्ती चैंपियन को बृहस्पतिवार को एंबुलेंस से पेशी पर ले जाया गया। इसके बाद वह व्हीलचेयर पर बैठकर कोर्ट में पहुंचे। कोर्ट ने फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। पेशी के बाद चैंपियन को वापस जिला अस्पताल भेज दिया गया।
बीती 27 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सीजेएम कोर्ट से उन्हें जेल भेज दिया गया था। 15 फरवरी को जेल में खूनी दस्त की शिकायत पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से वह जिला अस्पताल में ही भर्ती हैं। पिछले दिनों हत्या के प्रयास की धारा हटाकर प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया था। तब कोर्ट ने रिमांड नामंजूर कर दिया था। साथ ही विवेचना सीओ स्तर के अफसर से कराने के आदेश दिए थे। मामले की जांच सीओ रुड़की नरेंद्र पंत को सौंपी गई थी।
विवेचक ने जांच के दौरान मुकदमे से हत्या के प्रयास की धारा को कम कर गैर इरादतन हत्या का प्रयास की धारा जोड़ी। बृहस्पतिवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई। साथ ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट में पेशी पर ले जाया गया। जिला अस्पताल से एक टीम उन्हें एंबुलेंस में लेकर कोर्ट पहुंची। फिर व्हीलचेयर से उन्हें कोर्ट रूम तक ले जाया गया। सुनवाई के बाद फिर उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल चैंपियन की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई।
चैंपियन को कोर्ट से अब राहत मिलने की संभावना

हत्या के प्रयास की जगह गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब चैंपियन को राहत मिलने की संभावना है। शुक्रवार को चैंपियन की तरफ से अधिवक्ता जमानत याचिका कोर्ट में दायर करेंगे




