

सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य लाभ हेतू तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर मनाया विजय
Hills Headline!!
उत्तराखण्ड,हल्द्वानी !!
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य लाभ हेतू तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर मनाया विजय उत्सव: डॉ रेनूशरण
चौपला चौराहा हल्द्वानी स्थित अस्थाई कार्यालय में सर्व प्रथम डॉ रेनू शरण ने दिल्ली में २७ सालों बाद कमल खिलाने पर मिष्ठान खिलाकर खुशी जताई।स्थानीय लोगों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ सम्बंधित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर ब्लड, शुगर,वीपी आदि अन्य निःशुल्क जांच कराई व शिविर में जरूरत मंदों को निःशुल्क दवा का वितरण किया। तथा बच्चों को कर्मयोग के तहत व्यक्तित्व विकास,व्यायामशाला , बौद्धिक क्षमता, मानसिक विकास शारीरिक रूप से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से किया जागरूक। कार्यक्रम समापन में संस्थापक डॉ रेनूशरण ने बताया कि संस्था समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करती है। महिलाओं और जनस्वास्थ्य के लिए जागरूकता अभियान, पर्यावरण संरक्षण संवर्धन, उच्च शिक्षा,बेहतर स्वास्थ्य, स्वच्छता , स्थानीय उत्पाद, उच्चस्तरीय कृषि हेतू ग्राम्यविकास संस्थान द्वारा प्रशिक्षण दिलाए जाने और शारीरिक मानसिक विकास पर कार्यरत है व फोरेंसिक लैब में प्रशिक्षण कार्यशाला में भविष्य निर्माण में योगदान दिलाने में सहयोग करती और बताया कमल के कमाल के साथ अब महिलाओं को संभालनी है देश की कमान। भारत सरकार द्वारा यह निर्णय सराहनीय है।और महाकुंभ मेले में महिलाओं को उच्चस्तरीय व्यवस्थाओं के लिए आभार प्रकट किया। तथा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किया प्रेरित।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ मोनिका भारती, कंचन पांडे, भारत रक्षा मंच मीना राणा, जनसंघ सेवकमंच मीना जोशी, ममता कापड़ी,मेरी आवाज़ सुनो जनकल्याण समिति से प्रतिक्षा ,रेखा मोर्या सहित शहर के तमाम सम्मानित जन मौजूद रहे।




