

Hills Headline!!
नैनीताल, उत्तराखंड!!
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत में पहाड़ के दो लाल भी शामिल हैं। पटपड़गंज से भाजपा प्रत्याशी पहाड़ के लाल रवींद्र नेगी उर्फ रवि नेगी ने आप के अवध ओझा को 28 हजार से अधिक मतों से पराजित किया तो मुस्तफाबाद से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने छठी बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।
मूल रूप से अल्मोड़ा के जैंती के निवासी हैं रवि नेगी
पटपड़गंज से जीते रवि नेगी मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र के जैंती क्षेत्र के के निवासी हैं। उनके परिवार के सदस्य हल्द्वानी में रहते हैं, जबकि दिल्ली विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक मोहन सिंह बिष्ट अल्मोड़ा जिले के ही सल्ट क्षेत्र के अजोली के मूल निवासी हैं।
बिष्ट इससे पहले 1998, 2003, 2008, 2013, 2020 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। दिल्ली में करीब 40 लाख से अधिक प्रवासी उत्तराखंडी रहते हैं। पटपड़गंज से जीते रवि नेगी को पिछली बार भी भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था लेकिन आप के नेता मनीष सिसौदिया से थोड़े से अंतर से हार गए थे।
इसके बाद भाजपा ने उनको विनोद नगर से निगम पार्षद का टिकट दिया और उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेगी के तीन बार पांव छूने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब जब भाजपा दिल्ली में प्रचंड बहुमत के सत्ता में आ चुकी है तो रवि नेगी के दिल्ली सरकार में मंत्री बनने की उम्मीद भी पहाड़ के लोग लगा रहे हैं।
मुस्लिम बहुल सीट पर जीते मोहन
दिल्ली के करावल नगर से लगातार पांच बार के विधायक मोहन बिष्ट का भाजपा ने टिकट काट दिया था, नाराजगी के बाद उनको पड़ोस की मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद से उतारा गया और उन्होंने आप आदिल अहमद खान को 17 हजार से अधिक वोटों से हराया।
युवा भाजपा नेता राकेश सिंह नौला ने रवि नेगी को जीत की बधाई दी!!

अल्मोड़ा , जैंती
अल्मोड़ा जिले के जैंती क्षेत्र भाजपा नेता राकेश सिंह नौला ने पटपड़गंज विधानसभा के विधायक प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी को भारी मतों पर विजई होने पर व भाजपा के सरकार बनने पर हार्दिक बधाई दी उन्होंने कहा कि भाजपा जनता पार्टी की जीत भाजपा की ही नहीं बल्कि समस्त दिल्लीवासियों की जीत है व सुशासन की जीत है . उन्होंने कहा कि रवि नेगी के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद जैंती क्षेत्र में काफी हर्ष का माहौल है!





