पूर्व विधायक , राष्ट्रीय चैम्पियन, महेश नेगी जी को मिली नई जिम्मेदारी!
Hills Headline!!
देहरादून,उत्तराखंड!!
38वें राष्ट्रीय खेलों हेतु पूर्व विधायक , राष्ट्रीय चैम्पियन,वर्तमान ओलंपिक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष माननीय श्री महेश नेगी जी को भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष उड़न परी पीटी ऊषा द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी ।।
प्रदेश भर के युवा खिलाड़ियों में खुशी की लहर।।
भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष उड़नपरी पी टी ऊषा द्वारा उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष माननीय महेश नेगी जी को 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान हैंडबॉल और बीच हैंडबॉल के लिए Special Co-ordination Commissioner नियुक्त किया गया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि
उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है, इसलिए सभी खेल विधाओं का समन्वय और प्रबंधन सुनिश्चित करना अनिवार्य है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए हम सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा,
इनडोर हैंडबॉल और बीच हैंडबॉल दोनों ही आयोजनों के सफल आयोजन की देखरेख और इसके लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
यह दायित्व मिलने पर उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष उड़न परी पीटी ऊषा जी एवं एशिया फेंसिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल श्री राजीव मेहता जी का आभार व्यक्त किया।
https://youtube.com/@hillsheadline9979