

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के दीक्षांत समारोह, जैंती की बेटी नेहा को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल प्रदान किया!
Hills Headline!!
जैंती,अल्मोड़ा!!
अल्मोड़ा जनपद के जैंती निवासी नेहा को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के दीक्षांत समारोह में कुमाऊं टॉप करने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट श्री जनरल गुरमीत सिंह द्वारा कलावती साहित्य गोल्ड मेडल व कुलाधिपति गोल्ड मेडल प्रदान किया
आपको बता दें कि नेहा जैंती की निवासी है उनके पिता श्री महा सिंह हैं नेहा ने इंटर की पढ़ाई राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज जैंती से प्रथम स्थान के साथ प्राप्त की थी व स्नातक की पढ़ाई श्री राम सिंह धोनी राजकीय महाविद्यालय जैंती से की थी
उन्होंने बताया कि प्राचार्य नर सिंह बिष्ट जी द्वारा नेहा की मेधाविता को देखकर और विद्यालय टॉप करने पर तीनों वर्षों का शुल्क खुद जमा करने का निर्णय लिया। तत्पश्चात नेहा ने b.ed किया और UTET क्वालीफाई किया। और M.A राजकीय महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी से किया इसी दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा नेहा को स्कॉलरशिप के लिए चुन गया!
नाना नानी के घर में रहकर M.A व बीएड किया
नेहा ने स्नातक की पढ़ाई अपने क्षेत्र जैंती से की व आगे की पढ़ाई अपने ननिहाल लामाचौड़ से की. उनके नाना श्री पान सिंह बिष्ट है इस उपलब्धि पर उसके नाना नानी का बहुत बड़ा योगदान है इसके अलावा नाना नानी के अलावा समस्त गुरुजन, माता पिता व चाचा का भी योगदान है !




