

उत्तराखंड :- बिजली चोरों पर कसेगा शिकंजा, नोटिस और FIR की होगी कार्रवाई
Hills Headline!!
देहरादून, उत्तराखंड।
Electricity Theft: प्रदेश में बिजली चोरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा निगम की सतर्कता इकाई ने कड़ी कार्रवाई को लेकर कमर कस ली है। ऐसे क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही दोषपूर्ण व आवंटित से अधिक विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं पर भी कार्रवाई की तैयारी है। साथ ही मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता के स्तर पर भी बड़े डिफाल्टरों की सूची तैयार कर एफआइआर कराई जाएगी। इसके लिए सभी डिविजनों में टीमे गठित करने के निर्देश प्रबंधन ने दिए हैं।
ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। ऊर्जा निगम की सतर्कता इकाई की ओर से छापेमारी शुरू की जा रही है। जिसमें विद्युत चोरी (धारा-135) के अंतर्गत पकड़े जाने वाले प्रकरणों में अस्थायी रूप से विद्युत कनेक्शन काटने के साथ-साथ एफआइआर भी दर्ज की जा रही है।
इसके अलावा कनेक्शन के त्रुटिपूर्ण पाए जाने अधिक भार, विधा परिवर्तन एवं अन्य खामियों कर स्थिति में मौके पर ही नियमानुसार कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जा रहा है। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अक्टूबर तक सतर्कता सेल की ओर से कुल 2934 विद्युत संयोजन जांचे गए, जिसमें 1870 विद्युत चोरी प्रकरणों में कार्रवाई की गई। जो कि गत वित्तीय वर्ष की गई कार्रवाई की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि आगामी दिनों में उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बेहतर होने के साथ-साथ विद्युत चोरी पर भी नकेल कसी जा सकेगी।




