
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!

हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित ओलंपिया फिटनेस जिम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित ओलंपिया फिटनेस जिम में, मालिक श्रवन दीपक चौहान ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। आर्म रेसिंग की महिला श्रेणी में काजल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रीती ने दूसरा और पारुल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वेट लिफ्टिंग में अंशिता को प्रथम पुरस्कार मिला, बच्चों में रुद्राक्ष और लोकेश ने क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा किया। पुरुषों की श्रेणी में अभिषेक को प्रथम पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता का संचालन गुरुदेव फाउंडेशन की संचालिका हर्षिता शर्मा ने किया, और निर्णायक मंडल में रॉकी जी और दीपक बसेरा शामिल थे।
इस अवसर पर श्रीवन चौहान की पत्नी सुनिता जी ने बताया कि यह प्रतियोगिता फाउंडेशन डे के मौके पर आयोजित की गई थी, जिसमें विजेताओं को 2500, 1500 और 1000 रुपये के नगद पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा, BPL श्रेणी के लोगों को फ्री जिम एंट्री का वादा किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. रेनु शरण, जो ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं, ने सभी विजेताओं को लिखित रूप में बधाई दी। सभी विजेताओं को श्रीवन चौहान, रॉकी, सुनिता, हर्षिता शर्मा और दीपक बसेरा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसके बाद केक काटकर जश्न मनाया गया।




