
https://youtube.com/@hillsheadline9979

नैनीताल : नेचर गाइड के 36 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, जानें कैसे करें आवेदन!
Hills Headline!!
Job Update
रामनगर। रामनगर वन प्रभाग की ओर से कालाढूंगी ईको टूरिज्म जोन खुलने जा रहा है। इस जोन को खोलने से पहले वन विभाग की ओर नेचर गाइडों की भर्ती शुरू की जा रही है। इसके लिए विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए है।
रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर एसडीओ कामिनी आर्य ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग की ओर से कॉर्बेट हैरिटेज सफारी, कालाढूंगी ईको टूरिज्म जोन के लिए 36 नेचर गाइडों की भर्ती की जा रही है।
आवेदन पत्र www.forest.uk.gov.in एवं pawalgarhconservationreserve.uk.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते है। आवेदन पत्र प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग के पत्ते पर रजिस्टर्ड डाक से भेजने होंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पांच नवंबर तक शाम पांच बजे तक है।




