
https://youtube.com/@hillsheadline9979

उक्रांद करने जा रहा है तांडव रैली, कल हल्द्वानी आयेंगे पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार!
Hills Headline!!
हल्द्वानी,नैनीताल!!
उत्तराखंड क्रांति दल(उक्रांद) के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल बताया कि उक्रांद नेताओं के द्वारा देहरादून में *तांडव रैली* का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी रूपरेखा तय व कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करने हेतु कल दिनांक 19/10/2024 शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ उक्रांद नेता श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जिला कार्यालय उत्तराखण्ड क्रांति दल मुखानी हल्द्वानी में आकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर प्रेस वार्ता करेंगे !





