राजकीय पॉलीटेक्निक जैंती में सिविल ट्रेड शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
Hills Headline!!
भुवन चंद्र जोशी (जैंती)
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के तहसील जैंती मे राजकीय पॉलीटेक्निक की सिविल ट्रेड की माग को लेकर ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया धरना स्थल पर पहुँचे कांग्रेस के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल कांग्रेस के युवा प्रदेश सचिव गोपाल मेहरा द्वारा छात्र हित को लेकर उनकी सिविल ट्रेड को लेकर नायब तहसीलदार जैंती आयुषी जोशी को ज्ञापन सौंपकर जनता को अश्वासित किया की उनके द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया जायेगा ,साथ हि छात्र छात्राओं ने अपनी पीड़ा को बताते हुए सरकार से। राजकीय पॉलीटेक्निक जैंती की सिविल ट्रेड को सुचारु करने की माग की
वही धरना स्थल पर पहुँचे ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए ,सरकार को अपनी विचारधाराओं से सक्त हिदायत भी दी गयी उनकी मांग को पुरा ना। किये जाने उग्र आंदोलन करने की बात भी कही गयी साथ हि छात्र छात्राओं की शिक्षा हनन किये जाने का भी आरोप लगाया वही धरना स्थल पर पहुँचे व्यापार मंडल जैंती के सभी लोगो ने धरना स्थल पर अपनी पीड़ा बतातेहुए छात्र हित को लेकर बात कही ,धरना स्थल पर पुलिस प्रशासन समेत राजस्व विभाग भी मौजूद रहे,सालम की जानता ने इस प्रदर्शन को लेकर सरकार। से अपील हि नही बल्कि मांग भी की उनकी माग की सुनवाई ना किये जाने पर अग्रिम आंदोलन करने की भी बात कही