

हल्द्वानी: लोंगेस्ट पोएट्री वर्ड रिकार्ड्स सम्मान से सम्मानित हुई हल्द्वानी की कवयित्री इन्द्रा तिवारी इन्दु
Hills Headline!!
लखीमपुर,उत्तर प्रदेश!!
इन्द्रा तिवारी इन्दु को कपिलश फाउंडेशन द्वारा गोला गोकर्णनाथ में मिला लोंगेस्ट पोएट्री वर्ड रिकार्ड्स सम्मान
हल्द्वानी की कवयित्री इन्द्रा तिवारी इन्दु को दिनांक 29सितम्बर को गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में लोंगेस्ट पोएट्री वर्ड रिकार्ड्स के सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान 150 धंटे अनवरत संचालित भव्य कवि सम्मेलन में भव्या फाउंडेशन सभागार के अंदर आयोजित कार्यक्रम व सम्मान समारोह में प्रदान किया गया । दिनांक 25 सितम्बर से अनवरत चल रहे इस कवि सम्मेलन को 29सितम्बर को 100घंटे पूर्ण हो चुके हैं। इसमें स्थानीय विद्वान कवि और बाहर से आये पूरे देश से 600 कवियों ने प्रतिभाग किया। इन्द्रा तिवारी इन्दु हल्द्वानी के प्रतिष्ठित विद्यालय हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। इससे पूर्व भी वे कई सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। लोहरियासाल मल्ला कृष्णा कालोनी निवासी इन्द्रा को विद्यालय परिवार तथा साहित्य प्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं दीं हैं।




