

हल्दुचौड़ की बेटी अंशु गोस्वामी सी बी एस ई नौर्थ जौन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, टीएमएस पदाधिकारीयों ने घर जाकर बधाई दी!
Hills Headline!!
हल्दुचौड़, नैनीताल !
भाजपा ओ बी सी मोर्चा के नैनीताल जिलाउपाध्यक्ष नंदन गोस्वामी की सुपुत्री अंशु गोस्वामी ने सी बी एस ई नौर्थ जौन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी को 5 /0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी क्रम में आज टीममोदी सपोर्टर संघ(टीएमएस) के पदाधिकारियों ने उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
टीएमएस पदाधिकारीयों ने उन्हें मिटाई खिलाकर व खाटूश्याम बाबा की प्रतिमा भेंट की ! बधाई देने वालों में संगठन के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट गणेश कांडपाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भैरव दत्त खोलिया, प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महासचिव सोनू चंदोला, जिला उपाध्यक्ष बहादुर करायत आदि थे।




