https://youtube.com/@hillsheadline9979
उत्तराखंड राज्य में चल रहा है जंगल राज : उक्रांद नेता सुशील उनियाल !
Hills Headline!!
हल्द्वानी, नैनीताल
आज दिनांक -18 अगस्त 2024 -उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि *उत्तराखंड राज्य में चल रहा है जंगल राज* ,रुद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या ,अस्थाई राजधानी देहरादून आईएसबीटी में नाबालिक लड़की के साथ गैंग रेप जैसे शर्मसार, करने वाली घटनाएं आए दिन हो रही हैं ,उत्तराखंड में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है ,उनियाल ने कहा कि महिला सम्मान की बात केवल विज्ञापनों में होती है ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की धामी सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है ,यूकेडी नेता सुशील उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में आए दिन दिल दहलाने वाली घटनाएं हो रही है !उससे प्रतीत होता है कि उत्तराखंड में जंगल राज चल रहा है और कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है! उन्होंने राज्यपाल महोदय से हस्तक्षेप करने की माँग की है ,और दोषियों को कठोर से कठोर सजा होनी चाहियें!