Hills Headline!!
रुड़की,उत्तराखंड !!
रुड़की के सफरपुर गांव से हिन्दू युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण करने वाले युवक को उसके दो साथियों के साथ पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया।
युवती को छोड़ने की एवज में पीड़ित परिवार से एक लाख की फिरौती मांगी गई थी। आरोपी व उसके एक साथी को नोएडा जबकि तीसरे साथी को रुड़की से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यह है पूरा मामला
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव निवासी एक युवती मंगलवार को लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने तलाश की और इसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खाताखेड़ी गांव निवासी अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम उसे अपने साथ लेकर फरार हुआ है।
आरोपी सद्दाम सफ़रपुर गांव निवासी अपने दोस्त नईम से व्हाट्सएप कॉल पर बात कर पल-पल की जानकारी ले रहा था। नईम ने बताया कि युवती के परिवार के लोग काफी परेशान हैं।
सद्दाम ने नईम के माध्यम से युवती के परिवार के लोगों से उसे छोड़ने के एवज में एक लाख की रकम मांगी। नईम ने दोस्त सद्दाम को बताया कि लड़की के परिवार के लोग रकम देने के लिए तैयार हो गए हैं। इसी बीच युवती के परिजनों ने पुलिस को भी मामले से अवगत करा दिया।
पुलिस कार्रवाई की जानकारी ले रहा था दोस्त
इसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू की। इसी बीच नईम गंगनहर कोतवाली पहुंच गया और पुलिस की कार्रवाई की जानकारी लेने लगा। पुलिस ने उसे गंगनहर कोतवाली परिसर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि सद्दाम अपने गांव के ही दोस्त दानिश के नोएडा स्थित फ्लैट पर युवती को लेकर ठहरा हुआ है, जिस पर पुलिस की एक टीम ने नोएडा में दानिश के फ्लैट पर दबिश दी। पुलिस ने यहां से सदाम उसके दोस्त दानिश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवती को भी बरामद किया है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया सद्दाम ने अपने दोस्त दानिश के साथ मिलकर युवती का अपहरण और फिरौती की योजना बनाई थी।