उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

BSNL के 4G/5G सर्विस को लेकर सामने आई ये अपडेट, उपभोक्ताओं के हो गए बल्ले- बल्ले,15 हजार टावर हुए लाइव, मार्च 2025 तक इतने लाख का टार्गेट सेट

https://youtube.com/@hillsheadline9979

BSNL के 4G/5G सर्विस को लेकर सामने आई ये अपडेट, उपभोक्ताओं के हो गए बल्ले- बल्ले,15 हजार टावर हुए लाइव, मार्च 2025 तक इतने लाख का टार्गेट सेट


Hills Headline!!

BSNL 4G/5G: प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद से सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी BSNL पूरी फॉर्म में दिख रही है. BSNL ने अपने 4जी नेटर्वक को तो बढ़ा ही रही है, लेकिन इसके साथ ही कंपनी ने कुल इतने लाख टावर लगाने का फैसला लिया है. पूरी जानकारी जानने के लिए पढ़ लीजिए यह खबर.


बीएसएनएल ने आखिरकार अपनी 4जी सेवा शुरू कर दी है, जो सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है. कंपनी पूरे देश में सुपरफास्ट कनेक्टिविटी प्रदान करने की ओर अग्रसर है. इतना ही नहीं बीएसएनएल ने हाल ही में 5जी टेक्नोलॉजी का परीक्षण भी शुरू कर दिया है. जो भी यूजर्स अब बीएसएनएल का नया सिम ले रहे हैं उन्हें कंपनी 5जी रेडी सिम दे रही है, जिससे जब भी उनके एरिया में बीएसएनएल की 5जी सर्विस शुरू हो तो वे उसका लाभ उठा सके.
15 हजार से अधिक 4जी साइटों के साथ BSNL की 4G कनेक्टिविटी की शुरुआत
ध्यान दने वाली बात यह है कि बीएसएनएल ने 15 हजार से अधिक 4जी साइटों के साथ 4जी कनेक्टिविटी शुरू किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत स्थापित ये साइटें पूरे भारत में निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगी. विशेष रूप से, बीएसएनएल की 4जी सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर निर्भर करती है, जिसमें इन मोबाइल टावरों में भारत में बने उपकरण लगाए गए हैं.
मार्च 2025 तक 4G नेटवर्क के लिए BSNL के कुल एक लाख टावर लेंगेगे
बीएसएनएल 4जी रोलआउट टाइमलाइन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में देशभर में बीएसएनएल की 4जी सेवाओं के लॉन्च के कार्यक्रम की घोषणा की और बीएसएनएल की 5जी सेवाओं की शुरूआत के लिए अनुमानित टाइमलाइन भी बताई. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अक्टूबर के अंत तक 80,000 टावर लगा दिए जाएंगे, जबकि शेष 21,000 टावर अगले साल मार्च तक लगाए जाएंगे. इसका मतलब है कि मार्च 2025 तक 4G नेटवर्क के लिए कुल एक लाख टावर लगा दिए जाएंगे. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस विस्तार से डाउनलोड की गति तेज होगी और टेलीविजन स्ट्रीमिंग में सुधार होगा.

BSNL नए यूजर्स को दे रही 5G रेडी सिम

सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी ने पहले ही नए यूजर्स को 5जी रेडी सिम कार्ड उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले महीनों में इसकी 5जी सर्विस शुरू की जा सकती है. अब ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएसएनएल की 5जी सेवा वर्तमान में सी-डॉट परिसर में परीक्षण के दौर से गुजर रही है और आने वाले हफ्तों में कई शहरों में इसका परीक्षण किया जाना है.

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button