

बड़ी खबर:- बादल फटने व पुल बहने की गलत सूचना प्रसारित करने वाले पर मुकदमा

Hills Headline!!
पिथौरागढ़, उत्तराखण्ड!!
धारचूला क्षेत्र में बादल फटने और कुलागाड़ में पुल के बहने की झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। डीएम ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को झूठी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी किए हैं।

धारचूला क्षेत्र में बादल फटने और कुलागाड़ में पुल के बहने की झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। डीएम ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को झूठी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी किए हैं।
पुलिस ने भी एसपी के आदेश के बाद झूठी सूचना फैलाने वालों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुलागाड़ के पास बनी झील से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। झील का आकार धीरे-धीेरे कम हो रहा है।
12 जुलाई को धारचूला के कुलागाड़ में बादल फटने और पुल बहने कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो प्रसारित किया था। जिसके बाद लोग घबरा गए थे। डीएम रीना जोशी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भ्रामक वीडियो प्रकाशित करने पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बादल नहीं फटा है। बारिश के कारण पुल के आसपास मालबा आया हुआ था। जिससे पुल को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। पुल सुरक्षित है, मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। इधर एसपी रेखा यादव के आदेश के बाद पुलिस ने भी झूठी सूचना फैलाने वालों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है। एसपी ने कहा कि झूठी सूचना फैलाने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा



