जम्मू कश्मीर के कठुवा में बलिदानी वीर सैनिकों को पूर्व सैनिकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि और पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे।


जम्मू कश्मीर के कठुवा में बलिदानी वीर सैनिकों को पूर्व सैनिकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि और पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे।

Hills Headline!!
Haldwani News
आज शाम को 5 बजे ऊंचापुल स्थित रामलीला मैदान में सेवानिवृत मेजर बीएस रौतेला के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने घात लगाकर ग्रीनेड और असॉल्ट राइफलों से अचानक कायराना हमला कर उत्तराखंड के 5 लालों को बलिदानी कर दिया। पाक समर्थित आतंकियों द्वारा इस कुकृत्य के विरोध में हल्द्वानी के पूर्व सैनिकों में भारी रोष है। श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड के वीर सपूतों को उनके चित्रों पर पुष्प चढ़ाकर 2 मिनट्स का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी साथ ही विरोधस्वरूप पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और भारत सरकार से अनुरोध किया कि बालाकोट की घटना के बाद जिस तरह सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान के अंदर घुसकर किया ठीक वैसी ही सर्जिकल स्ट्राइक करके पाक के अंदर घुसकर इन 5 बलिदानियों का बदला लिया जाए। इस अवसर पर ले.कर्नल वीडी कांडपाल, मेजर कुंवर सिंह महर, कैप्टन सोबन सिंह भड़, कै. खिलानन्द चिलकोटी, कै. त्रिवेणी पांडे, कै .भूपाल सिंह मेहरा, कै. शिवराज खाती, कै. दयाकिशन जोशी, कै. एनडी पांडे, कै. हीरा सिंह, सु.में. गोविंद बड़ती, सु.में. प्रकाश जोशी, सु.में केएन जोशी, सु.में प्रेम राम, सु.में दान सिंह बुगला, सु.में गणेश मेहरा,
सु.में जगदीश धनिक, सु.में नरेंद्र सामंत, पूर्व सैनिक भुवन भगत, पूर्व सैनिक रविन्द्र कन्याल, पूर्व सैनिक भुवन चंद्र पांडे, पूर्व सैनिक हरीश पांडे, पूर्व सैनिक गोविंद अधिकारी, पूर्व सैनिक मोहन बिष्ट
के अलावा बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद थे।




