

संसद सत्र में हिंदुओं को हिंसक बोल पूर्व सैनिकों के निशाने पर आए राहुल गांधी, विरोध में धरना प्रदर्शन के उपरांत फूंका पुतला।

Hills Headline!!
हल्द्वानी, नैनीताल!!
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदुओं को हिंसक बताए जाने वाले बयान को लेकर नैनीताल के पूर्व सैनिकों में भारी रोष है। इसी कड़ी में नैनीताल के पूर्व सैनिकों ने मेजर बीएस रौतेला (सेवानिवृत) के नेतृत्व में आज हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर चौराहा पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन कर राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके पुतले को जलाकर अपना विरोध जताया। इस अवसर पर कर्नल लक्ष्मण सिंह बजेठा, ले. कमांडर एन. एन. त्रिपाठी, मेजर कुंवर सिंह महर, सेवानिवृत कैप्टन सुरेश पांडे, कैप्टन (कै.) सोबन सिंह भड़, कै. मदन सिंह राठौर, कै. कृपाल सिंह कोरंगा, कै. त्रिवेणी पांडे, कै. खिलानन्द चिलकोटि, कै. दया किशन जोशी, कै. खुशाल सिंह महरा, सुबेदार मेजर (सु.मे.) गोविंद बड़ती, सु.मे. गोविंद रावत, सु.मे. कुंदन गड़िया, सु.मे. राजेंद्र महारा, सु.मे. नरेंद्र सामंत, सु.मे. चंचल खोलिया, सु.मे. कल्याण धामी, सु.मे. नारायण सिंह, सु.मे. प्रकाश जोशी, सु.मे. हरीश बिष्ट, सु.मे. वीरेंद्र सिंह, सुबेदार देव सिंह टाकुली, मोहन बिष्ट, पूर्व सैनिक भुवन भगत, रविन्द्र कन्याल, हरीश पांडे, मोहन बिष्ट, गोविंद अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक धरना स्थल पर उपस्थित थे।




