Hills Headlineउत्तराखंडसमाचार

यहां बियर बांट कर सोशल मीडिया पर फॉलोइंग बढ़ाना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक!!

https://youtube.com/@hillsheadline9979

यहां बियर बांट कर सोशल मीडिया पर फॉलोइंग बढ़ाना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने  ऐसे सिखाया सबक!!

Hills Headline!!

हरिद्वार, उत्तराखंड!!

हरिद्वार में बियर बांट कर सोशल मीडिया पर फॉलोइंग बढ़ाना युवक को भारी पड़ गया है। ड्राई एरिया में बियर बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस ने अंकुर चौधरी नाम के युवक पर कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने युवक को पकड़कर उसका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस की ओर से युवक का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें अंकुर चौधरी अपनी हरकत के लिए सार्वजनिक तौर से माफी मांग रहा है। आपको कि अंकुर चौधरी नाम का युवक इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पोस्ट करता है। सोशल मीडिया पर फॉलोइंग बढ़ाने के लिए वह कई तरह के हथकंडे अपनाता हैं। बुधवार को उसका कनखल क्षेत्र में बीयर की केन बांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने वीडियो को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।

आपको बता दे सोशल साइट्स पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कथित यूट्यूबर अंकुर चौधरी ने अपने चैनल पर सब्सक्राइबर, कमेंट और लाइक बढ़ाने के लिए मुफ्त में बियर जगह-जगह छुपा कर बांटने का काम किया। धर्मनगरी हरिद्वार में इस प्रकार के अधार्मिक मामले में आमजन द्वारा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से मौखिक शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की जा रही थी। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए एवं धर्मनगरी की मर्यादा के प्रति बेहद सजग एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और इसकी धरपकड़ के लिए प्रयास तेज किया जिससे डरकर थाने पहुंचा यूट्यूबर ड्राई एरिया होने की जानकारी न होने की बात कहते हुए कई बार पुलिस अधिकारियों के समक्ष माफी मांगने लगा। पुलिस ने आरोपी युवक का पुलिस एक्ट में चालान कर उसे स्पष्ट शब्दों में चेताया कि अगर आगे ऐसी कोई गलती हुई तो पुलिस द्वारा और अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


देखिए वीडियो……


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button