

खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, एक घायल
Hills Headline!!
उत्तराखंड,अल्मोड़ा!!
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक कार खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक मृतक का पुत्र घायल बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा ने मंगलवार को एसडीआरएफ को सूचना दी कि सल्ट क्षेत्रान्तर्गत चचरोटी नामक स्थान पर एक सेंट्रो कार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर पोस्ट सरियापानी से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व पहुंची।
बताया जा रहा है की सेंट्रो कार संख्या यूके 08 यू 6028 में एक ही परिवार के 04 सदस्य सवार थे, जो रुड़की से देघाट की ओर जा रहे थे। घटना में तीन (01 पुरुष, 01 महिला 01 बालिका) की मौके पर मृत्यु हो गई एवं अन्य शेष बालक घायल हैं। टीम ने मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायल बच्चे को अस्पताल भिजवाया एवं तीनों शवो को खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक हरिद्वार के सिविल लाइन रुड़की- दिल्ली रोड मोहनपुरा के रहने वाले हैं, जिनके नाम मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह, शशि सैनी पत्नी मुनेंद्र सिंह, अदिति Q र्ष पुत्री मुनेंद्र सिंह शामिल हैं, और अर्णव उम्र 11 मुनेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल है।





