उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

सर्वोदय इंटर कॉलेज जैंती के जिणोधार के लिए 10 और 11 मई को स्कूल परिसर में बैठक का आयोजन

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!


भुवन जोशी, जैंती, अल्मोड़ा

जैंती, अल्मोड़ा!!




(SICJAA) और एसआईसी जयंती के गुरुवृंद, छात्रों के अभिभावकों, क्षेत्र के गणमान्य महानुभावों आदि के बीच 10-11 मई 2024 को  आयोजित होने वाली मीटिंग* 

  सर्वोदय इंटर कॉलेज जयंती की जर्जर हालत से व्यथित होकर और इस संबंध में क्षेत्र के जन प्रतिनिधि तथा प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए, एसआईसी के पूर्व छात्रों ने विद्यालय के जीर्णोद्धार और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए SICJAA का गठन किया है। SICJAA और उसकी कार्यकारणी अपने इस जन कल्याणकारी उद्देश्य, विशेषकर विद्यालय के गौरव को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है। विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए बहुत बड़ी धन राशि की आवश्यकता है जिसके लिए भगीरथ प्रयास आवश्यक हैं। SICJAA के सदस्यों ने सीमित साधनों के बावजूद लगभग 8 लाख रुपए इस जनहित के कार्य के लिए जमा कर लिए हैं, अब अन्य हितधारकों और आम जनता से अपेक्षा की जाती है कि वे भी इस महायज्ञ में अपना योगदान दें, जिससे इस महत्वपूर्ण कार्य को अविलंब पूर्ण किया जा सके।

अत्यंत वेदना के साथ हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि विद्यालय की लगभग सभी इमारतें इतनी जीर्ण हो गई हैं कि वे गरीब छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गयी हैं। अतः जीर्णोद्धार का कार्य को हमें प्राथमिकता देनी होगी।  
   इस संबंध मेँ सभी हितधारकों से चर्चा और उनके बहुमूल्य सुझावों के साथ साथ सहयोग  के लिए सर्वोदय इंटर कॉलेज जयंती अलुमनाइ असोशिएशन(SICJAA) और एसआईसी जयंती के गुरुवृंद, छात्रों के अभिभावकों, क्षेत्र के गणमान्य महानुभावों आदि के बीच 10-11 मई 2024 को एसआईसी जयंती के परिसर में मीटिंग निर्धारित की गयी। आप सभी महानुभावों की उपस्थिति और सहयोग इस मीटिंग में प्रार्थनीय है। इस मीटिंग में चर्चा के मुख्य बिन्दु निमन्वत होंगे:-


1.  विद्यालय की इमारतों का निरीक्षण कर उनके जीर्णोद्धार के एस्टीमटेस पर चर्चा
2. जीर्णोद्धार संबंधी प्राथमिकताओं और उसके लिए आर्थिक सहयोग पर परिचर्चा 
3. गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों, आध्यात्मिक गुरुओं आदि से आर्थिक सहयोग के लिए संपर्क स्थापित करने के लिए सुझाव
4. प्रधानाचार्य, गुरुवृंद, छात्रों के अभिभावकों, अन्य हित धारकों से शिक्षण की गुणवत्ता सुधारने और गरीब तथा मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान  करने  संबंध विषयों में चर्चा
5. शिक्षण संबंधी विषयों और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों के सुझाव
6. विद्यालय का गौरव बहाल करने के लिए अन्य  विषयों पर चर्चा

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button