

Hills Headline!!

नैनीताल
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी जी के निर्देशन में पी एल वी मीना जोशी जी द्वारा
आज 26 अप्रैल 2024 को जीजीआईसी कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में छात्राओं को मुफ्त विधिक जानकारी के साथ महत्वपूर्ण विषयों जैसे साइबर अपराध, इंटरनेट सोशल मीडिया धोखाधड़ी/घोटालों व बेबसाइड ऑनलाइन संदेश या सोशल मीडिया साइड/हनी ट्रैप साइबर अपराध आदि की जानकारी देकर पीएलवी मीना जोशी ने विधिक जागरुकता कार्यक्रम पूर्ण किया ।
साथ ही इसमें प्रमुख रूप से बच्चों को उनके अधिकार, शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता तथा यौन शोषण व उत्पीड़न से बचने के उपाय बताए व मीना जोशी द्वारा कहा कि साइबर ठग अक्सर आम लोगो को घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर बैंक संबंधित जानकारी साझा न करें न ही किसी के बहकावे में आए।




