उत्तराखंडसमाचार

हल्द्वानी : यहां स्पा सेंटर में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़,6 पकड़े!!

https://youtube.com/@hillsheadline9979

हल्द्वानी : यहां स्पा सेंटर में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़,6 पकड़े!!


Hills Headline!!

हल्द्वानी


लोक सभा निर्वाचन के दौरान नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला, प्रहलाद नारायण मीणा (IPS), एसएसपी नैनीताल द्वारा लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत सभी थाना/एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, स्पा सेंटरों, रिजॉर्ट में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी एवम् सुमित पांडे, सीओ ऑपरेशंस नैनीताल के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी* के नेतृत्व में उप निरीक्षक मंजू ज्याला, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल व टीम द्वारा बीती रात में मुखबिर के माध्यम से गोल्ड स्पा सेंटर नैनीताल रोड हल्द्वानी में चल रहे अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर नैनीताल रोड में स्थित गोल्ड स्पा में दबिश दी गई।

जिसमे पुलिस कार्यवाही में मौके से 03 महिला और 03 पुरुष कुल–06 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया। उक्त स्पा को सचिन कुमार तहसीलदार हल्द्वानी की उपस्थिति में सील किया गया।

मौके से एक अभि० फाजिल जोकि गोल्ड स्पा सेंटर हल्द्वानी में देह व्यापार का संचालन कर रहा था फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गई हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 143/24 धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अब तक की पुलिस जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि देह व्यापार में लिप्त तीनों महिलाएं नेपाली मूल की है जिनके सत्यापन के कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:-*1.फैज पुत्र गौहर निवासी गौजाजाली, थाना बनभूलपुरा उम्र 21वर्ष।

  1. सुरेन्द्र कुमार पुत्र प्रताप राम निवासी ग्राम हरकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल कर्मचारी पिज्जा किंग गदरपुर उ0सिं0नगर उम्र 19वर्ष।
  2. योगेश पुत्र स्व0 श्री रमेश सिंह निवासी खानपुर थाना गदरपुर जिला उ0सिं0नगर उम्र 19वर्ष।

4.गौरी बिक पत्नी अमर उम्र 28 वर्ष निवासी शान्तिपुर थाना छिनचू जिला सुरखेत नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उ0सिं0नगर।

5.प्रिया पत्नी जीवन उम्र 22वर्ष निवासी ऐरीबंग थाना घड़तीगांव जिला रोलपा नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उ0सिं0नगर।

6.प्रियंका पत्नी जीवन उम्र 22वर्ष निवासी नौ नम्बर धनगढी नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उ0सिं0नगर।

7.फाजिल निवासी ला0नं0 8 बनभूलपुरा (फरार अभियुक्त

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button