
https://youtube.com/@hillsheadline9979

यहां वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, चालक सहित सात लोग घायल

Hills Headline!!
बडकोट (उत्तरकाशी) !!
बडकोट तहसील क्षेत्र के मोल्डा खांसी मोटर मार्ग पर रात्रि को एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक सहित सात लोग घायल हो गए। जिन्हें खांसी गांव के ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बडकोट सीएचसी लाया गया। इनमें से एक को ज्यादा चोट लगने से हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया।

न्यूज सूत्रों के अनुसार आपको बता दें कि एसएचओ संतोष कुंवर ने बताया कि घटना करीब रात 11 बजे की है। सीएचसी के प्रभारी डॉ अंगद राणा ने बताया कि खांसी गांव के एक गंभीर घायल को रेफर किया गया है जबकि छह लोगों का उपचार बड़कोट में चल रहा है। दुर्घटना ग्रस्त वाहन में मोल्डा व खांसी के लोग थे।




