

अल्मोडा :- जिलाध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में वन पंचायत जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक का समापन!

Hills Headline!!
अल्मोडा
अल्मोडा शिविल सौयम वन प्रभाग में वन पंचायत जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिलाध्यक्ष गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोमेश्वर, भिकियासैंण, ताड़ीखेत से आये सरपंचों व सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया बैठक में वन पंचायत समस्याओं के मुद्दे सरपंचों ने जोर सोर से उठाये लीसा रौयल्टी का समय पर भुगतान न होने वनाग्नि सुरक्षा की धनराशि व उपकरण सरपंचों को न मिलने वन पंचायतों में विकास कार्यों की गति कमजोर होने तथा लीसा रौयल्टी की धनराशि उपयोग हेतु सम्बन्धित सचिव को आदेश जारी करने , बार्षिक प्लान को सरलीकरण करने पर चर्चा रही है !
बैठक उपारान्त सभी सरंपच अल्मोडा डी एफ ओ दीपक सिंह जी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया सरपंचों ने जोर दिया जो भी समस्याओं का निराकरण होगा उसे लिखित रुप से माना जायेगा तथा अपना मांग पत्र डी एफ ओ को दिया
इस दौरान
जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा गणेश चंद्र जोशी , विनोद पांडेय क्षेत्रीय अध्यक्ष ताकुला , गणेश नेगी क्षेत्रीय अध्यक्ष ताड़ीखेड़, भूपाल भंडारी क्षेत्रीय अध्यक्ष भिकियासैंण, राम सिंह सरपंच ,कुंदन सिंह मेहरा, सरपंच, जीवन सिंह सरपंच, रतन सिंह रावत सरपंच,भगत कुंजवाल सरपंच,मंजू सजवान सरपंच आदि रहे !!




