

सहारनीय :- बाल भिक्षावृत्ति को समाप्त करने हेतु पुलिस ने चलाया “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान, 02 बच्चों का किया चिन्हीकरण अब स्कूल में कराया जायेगा दाखिला!

Hills Headline!!
बाल भिक्षावृत्ति को समाप्त करने हेतु पिथौरागढ़ पुलिस ने चलाया 01 माह का “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान
चिन्हीकरण के दौरान 02 बच्चों का किया चिन्हीकरण, दोनों का स्कूल में कराया जायेगा दाखिला पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड, की पहल पर पुलिस अधीक्षक महोदय,जनपद पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह, के नेतृत्व में, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़/ नोडल अधिकारी श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में दिनांक 01 मार्च 2024 से 01 माह का प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे "ऑपरेशन मुक्ति" इस अभियान की थीम "भिक्षा नहीं शिक्षा दें" व " support to educate a child " है। के क्रम में आज दिनांक 01.03.2024 को जनपद पिथौरागढ़ की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा की गई प्रथम चरण चिन्हिकरण/सत्यापन की कार्यवाही AHTU टीम से हेड कांस्टेबल दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल कुमार, घनश्याम ओली चाईल्ड वैल्फेयर सोशायटी से प्रेमा सुतेड़ी, चाईल्ड हैल्प लाईन से लक्ष्मण सिंह, जिला प्रोवेजन कार्यालय से पूजा बल्दिया, करूणा संस्था से निर्मला पाण्डे, जिला बाल संरक्षण ईकाई से अंकुर जोशी, वन स्टॉप सेन्टर से बबीता मेहता, कार्ड संस्था से काजोल पाल द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं या किसी भी अन्य कारणों से स्कूल से ड्रापआउट हो चुके हैं उनके परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे मैं बताया गया तथा अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु स्कूल में दाखिला कराने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरानआर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्कूल नही जा पा रहे दो बालकों का चिन्हीकरण किया गया, जिन्हें स्कूल में दाखिला कराया जायेगा । टीम द्वारा क्षेत्र में चिन्हिकरण / सत्यापन की कार्यवाही की गई। जिसमें बाल भिक्षावृत्ति/बाल श्रम, कूड़ा बीनने, भीख मांगते हुए आदि कार्यों में लिप्त कोई भी बच्चा नहीं पाया गया।

UttarakhandPolice #pithoragarhpoliceuttarakhand #oprationmukti




