

बागेश्वर पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल तलाश कर किया परिजनों के सुपुर्द।

Hills Headline!!
बागेश्वर!
कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल तलाश कर किया परिजनों के सुपुर्द।
दिनांक 03/02/24 को कोतवाली बागेश्वर निवासी वादिनी द्वारा कोतवाली बागेश्वर आकर तहरीर दी गयी थी। जिसमें उनके द्वारा स्वयं की लड़की का दिल्ली से लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गयी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गयी। जिसमें प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी, कोतवाली पुलिस टीम व साइबर सेल द्वारा सुरागरसी पतारसी कर उक्त महिला को दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल से तलाश कर आज दिनांक-25/02/24 को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त महिला को सकुशल पाये जाने पर परिवार जनो द्वारा जनपद पुलिस की प्रशंसा कर आभार प्रकट किया गया।

UttarakhandPolice #awareness #kumaurange #जागरुकता_






