https://youtube.com/@hillsheadline9979
दीजिए बधाई, अंजली लखेड़ा ने सहायक लेखाकार पद पर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया!
Hills Headline!!
टिहरी
टिहरी की बेटी अंजलि लखेड़ा ने में सहायक लेखाकार कोषागार हेतु भर्ती में सामान्य सीट से प्रथम स्थान प्राप्त किया है . अंजली का गांव भैंसकोटी,पोस्ट ऑफिस कमाद जनपद टिहरी गढ़वाल है
बता दें कि . अंजली ने स्नातक (B.com) पास किया है वर्तमान में विभिन्न नौकरियों के लिए तैयारी कर रही थी . अंजली ने बताया कि वे प्रतिदिन 7-8 घण्टे पढ़ाई करती हैं . उन्होंने इस कामयाबी श्रेय अपनी मां व पति मनीष सकलानी को दिया है उनके पति मनीष सकलानी पैथोलॉजी लैब के संचालक हैं!