

AHTU पिथौरागढ़ ने दो गुमशुदा बालिकाओं को सूचना मिलने के 24 घण्टों के भीतर ही सकुशल बरामद कर, उनके परिजनों के किया सुपुर्द।

Hills Headline||
पिथौरागढ़!!
AHTU पिथौरागढ़ ने दो गुमशुदा बालिकाओं को सूचना मिलने के 24 घण्टों के भीतर ही सकुशल बरामद कर, उनके परिजनों के किया सुपुर्द।

परिजनों द्वारा पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त।
दिनाँक- 03.02.2024 को श्री मनोज लोहिया, हाल निवासी- पिथौरागढ़, मूल निवासी नेपाल द्वारा पुलिस कार्यालय में आकर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना दी गई कि उनकी दो नाबालिग बेटियाँ एक हप्ता पूर्व से घर से बिना बताये कहीं चली गयी हैं, जिनका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवतियों की ढूंढखोज हेतु गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए सर्विलांस सैल की मदद से 24 घण्टों के भीतर ही उक्त दोनों नाबालिग बालिकाओं को ऐंचोली क्षेत्र से सकुशल बरामद कर आज दिनांक- 04.02.2024 को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम:- 1. HCP तारा बोनाल, 2. HC दीपक खनका, 3. Con.निर्मल किशोर, 4. Con. रणवीर कम्बोज।




