https://youtube.com/@hillsheadline9979
Hills headline
देहरादून!!
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की समस्त विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, गोदामों सहित सैन्य कैंटीन विदेशी मदिरा की बिक्री हेतु पूर्णतया बंद रहेंगी।
उक्त निर्देशों के क्रम में लोक शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आबकारी अधिनियम में निहित प्रावधानों के अंतर्गत सभी जिलों की समस्त विदेशी मदिरा की फुटकर दकानों सहित गोदाम, एफएल-2/2बी एवं सैन्य कैंटीन विदेशी मदिरा की बिक्री व परिवहन हेतु पूर्णतया बंद रहेंगी।