

दुःखद :- यहां गाय को रोटी खिलाते वक्त हुआ हादसा, हुई दर्दनाक मौत !

Hills Headline||
उत्तराखंड ,मसूरी
उत्तराखंड में मसूरी के झड़ीपानी के पास बुधवार को एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया था। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, दमकल,पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि 58 वर्षीय जितेंद्र रोहिल्ला निवासी रामानंद
कॉटेज इंदिरा भवन मसूरी परिवार के साथ देहरादून जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक गाय दिखाई
दी। इस पर वह गाय को रोटी खिलाने के लिए कार से बाहर आ गए थे। रोटी खिलाने के दौरान ही गाय ने उन्हें धक्का मारकर गहरी खाई में धकेल दिया।
सिटी कंट्रोल से जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया । कड़ी मशक्कत के बाद घायल को खाई से निकालकर रोड तक पहुंचाया गया लेकिन इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। इस घटना से हर कोई स्तब्ध है।




