Hills Headline||
भनोली, अल्मोड़ा!!
जनपद अल्मोड़ा के तहसील भनौली के अंतर्गत ग्राम नायला पोस्ट ऑफिस खटियोला का रहने वाला तलाश दिनेश चन्द्र पाण्डे पुत्र श्री रमेश चन्द्र पाण्डे दिनाँक 01 / दिसम्बर / 2023 प्रातः 8 बजे से अपने घर नायला से लापता हैं , क्षेत्र के निवासी चंदन सिंह बिलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश चन्द्र पाण्डे 01/ दिसंबर /2023 से अपने घर से लापता हैं , एक दिन ढूंढने के बाद दूसरे दिन घर के पास में ही एक बैग मिला उसमें सब कुछ पड़ा था कोई भी चीज अपने साथ लेकर नहीं गए जिनके दो छोटे से बच्चे हैं वह अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थे. उन्होंने बताया कि वे पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में थे . वे अपने घर में एक सुसाइड नोट मिला है उसमें लिखा है कि की वे पिछले 6 माह से डिप्रेशन में इसलिए वे आत्महत्या करने जा रहे हैं .
उनके परिजनों से कुछ जानकारी अब तक प्राप्त हुई है पुलिस प्रशासन से और सभी लोगों से चंदन सिंह बिलवाल ने गुहार लगायी की यह व्यक्ति दिखने पर
7409806596 संपर्क करें !