जियो मोबाईल , जिओ Sim तो सुना था , अब मुकेश अंबानी ला रहे हैं ऐसी चीज जिसका अंदाजा आपको भी नही था , कीमत होगी सिर्फ इतनी
दिल्ली
भला अंबानी ग्रुप को विश्व में कौन नही जानता होगा , आखिर जाने भी क्यों ना , उधोग जगत में सैदव भारत का परचम लहरा रहे हैं ! भारत में 5g तकनीकी में भी अम्बानी का योगदान कम नही है!सूत्रों से पता चला है कि रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी अब Jio mobile और jio DTH के बाद अब टेलीकम्युनिकेशन कंपनी jio की ओर से 4g जिओ लैपटॉप लॉन्च बाजार में आने वाला है। कंपनी पहले 4G सिम, मोबाइल, ब्रॉडबैंड और डीटीएच लांच कर चुकी है और अब जिओ की तरफ से एडवांस लेवल का लैपटॉप लांच किया जाएगा। जियो यह लैपटॉप अपने सहयोगी कंपनी के साथ मिलकर लॉन्च करेगी है। दोनों कंपनियां मिलकर यह लैपटॉप लांच करेंगे, जिसमें पहले से ही 4G सिम लगी रहेगी और बिल्ट इन सेल्यूलर कनेक्टिविटी की भी सुविधा होगी।माना जा ये जा रहा है की माना यह जा रहा है इसकी कीमत मात्र 15000 होगी ! फिलहाल ये लैपटॉप कब आयेगा , कब से बुकिंग होगी और वास्तविक कीमत क्या होगी ? अभी कहना जल्द बाजी होगी
सूत्रों की माने तो जल्द ही बाजार में बहुत सस्ते दामों में मिलेंगे!