

हल्द्वानी:- साथी हाथ बढाना सेवा समिति द्वारा लामाचौड़ पैट्रोल पंप के समीप लगाए फलदार वृक्ष!
Hills Headline!!
हल्द्वानी, नैनीताल!
साथी हाथ बढाना सेवा समिति द्वारा आज 09/08/2024 को गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण सुरक्षा हेतु खाली पड़े प्लाटों लामाचौड़ पैट्रोल पंप के समीप संस्था द्वारा आम,अमरूद, लिची,बेल,नीम आदि के पौधे लगाएं गये।
वृक्षारोपण कर अपन लक्ष्य पूरा करते हुए संस्था द्वारा ग्लोबल वार्मिंग को कम करने हेतु एक छोटा सा प्रयास किया । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल उपाध्यक्ष दया विनवाल सचिव हेमा मेलकानी, लीला मनराल, रमेश चन्द्र, हेमा चिलवाल,दीपा जोशी, कंचन शर्मा,मधु विष्ट, गीता पन्त, विमला कान्डपाल , सचिव हेमा मेलकानी आदि सभी ने इस अवसर पर सहयोग किया। पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी श्री राजेश गिरी जी तथा प्रमोद खर्कवाल जी को सौंपी गई।




