आजकल कोई घर ऐसा नही होगा , यहाँ लगभग सभी सदस्यों का काम बैंक में नही पड़ता होगा , लेकिन हम बैंक ऐसे दिन पहुँच जाते हैं जिस दिन बैंक की छुट्टी हो जाती है ! तो उस समय ऐसा लगता है , काश पहले ही पता होता “आज बैंक बंद है” तो हमारा यहॉं आना बच जाता ! इसलिये ये खबर आपके काम की है , शुक्रवार से बैंक लगातर दिन बंद रहेंगे आओ बताते हैं कब कब रहेगी छुट्टी उत्तराखंड के बैंकों में शनिवार से बुधवार के बीच बैंक बंद रहेंगे। 22 अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार है जो की हर महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी होती है , 23 अक्टूबर को रविवार है। 24 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी होगी अतः 3 दिन लागातार बंद रहेंगे ! 25 को बैंक खुला रहेगा और 26 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएग। इन दिनों में भी बैंक बंदरहेंगे। इसलिए अगर आपको बैंक जाकर ही कोई काम करना है तो उसे शुक्रवार तक निपटा लीजिए |
https://youtube.com/@hillsheadline9979