

Hills Headline!!
हल्द्वानी, नैनीताल !!
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर खड़ी कर दी फैक्ट्री, डीएम ने राजस्व उप निरीक्षक को किया निलंबित –
नैनीताल के चौसला गांव में सरकारी जमीन पर फैक्ट्री बनाने पर राजस्व उपनिरीक्षक पर कार्रवाई की गई.
डीएम ने राजस्व उप निरीक्षक को किया निलंबित
नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र के फतेहपुर चौसला गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा कर फैक्ट्री स्थापित करने के मामले में डीएम नैनीताल ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम वंदना सिंह ने राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है. इस मामले में प्रशासन ने पिछले ही दिनों फैक्ट्री को सीज कर दिया था. डीएम ने मामले की जांच कालाढूंगी एसडीएम को सौंपी थी.
दरअसल, राजस्व ग्राम चौसला में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर फैक्ट्री निर्माण की शिकायत नैनीताल डीएम को मिली थी. मार्च 2022 में उक्त स्थान पर फोम फैक्ट्री तैयार की गई. मामले में डीएम ने एसडीएम कालाढूंगी को जांच के आदेश दिए. उपजिलाधिकारी की जांच में सामने आया कि मालिक द्वारा फैक्ट्री निर्माण के दौरान सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर फैक्ट्री लगाई गई.
जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि अगस्त 2018 से फरवरी 2024 तक शबनम परवीन फतेहपुर क्षेत्र में राजस्व उप निरीक्षक के रूप में कार्यरत थीं. उनके द्वारा न तो फैक्ट्री मालिक द्वारा किए गए अतिक्रमण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और न ही कोई वैधानिक कार्रवाई की गई. उपजिलाधिकारी के जांच में सामने आया कि पूरे मामले में राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया गया.
पूरे मामले में डीएम के निर्देश पर एसडीएम कालाढूंगी परितोष वर्मा ने तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक फतेहपुर शबनम परवीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अग्रिम आदेशों तक तहसील कालाढूंगी में अटैक कर दिया है




