उत्तराखंडसमाचार

(नैनीताल)पहाड़ की बेटी हेमलता कबड़वाल की ऐपण कला छायी संसद भवन में

नैनीताल, मुक्तेश्वर!!


Hills Headline||

सोर्स :- भुवन चंद्र जोशी


जनपद नैनीताल के मुक्तेश्वर के सतोली गांव की रहने वाली हेमलता ने ऐपण कला का प्रदर्शन का हर हर उत्तराखंडी को गौरवान्वित किया है .
बता दें कि
जन जननी और जन्मभूमि थीम पर संसद भवन में कला दीर्घा के तहत पीपल्स वाल में हेमलता ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय ललित कला अकादमी ने इस प्रोजेक्ट के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों से कलाकारों का चयन किया था। उत्तराखंड से लोक कला ऐपण का प्रतिनिधित्व हेमलता ने किया। हेमलता ने एमए फाइन आर्ट से किया है। वह पहले भी अपनी कला का लोहा मनवा चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने 28 मई को 80 फीट ऊंची इस पीपुल्स वाल का उदघाटन किया था। यह वाल पेटिंग ने अब तक सबसे लंबी वाल पेंटिंग मे भी शामिल हुई है। वालीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी पर हेमलता के कला के प्रदर्शन की तारीफ कर चुके हैं, उनकी इस उपलब्धि के बाद उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है !

Hills Headline अब कुटुंब एप्प(Kutumb app) पर भी उपलब्ध है!

👉🏿हर खबर को पायें !

👉🏿अपनी फोटो के साथ निःशुल्क सुविचार पोस्टर बनायें !

👉🏿 अपना सदस्यता आईडी कार्ड भी निःशुल्क डाउनलोड करें!

यहाँ से डाऊनलोड करें

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://kutumb.app/4f1672812963?slug=476ce8ed13e6&ref=7SP6Q&screen=id_card_toolbar

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button